फ्री मे खुदका वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए || Earn money by create your free and own website, in hindi

Free मे खुदका वेबसाइट बनाके पैसे कमाना  आजकल बेहत आसान हो गया  है, इससे पहले बेहत कठिन था, इसकेलिए coding सीखना पड़ता था, वेब डिज़ाइन सीखना पड़ता था और बेहत पैसा खर्च होता था,लेकिन अब गूगल ने इसको बेहत आसान कर दिआ. गूगल अब सबको फ्री मे वेबसाइट बनानेका मौका दे रहा है। लोग इस मौके का फायदा उठाते है, और अच्छी अच्छी Article यानि लेख लिख  के पैसे कमा रहे है। आप अपने वेबसाइट मे हिंदी, English, उर्दू, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजरती, नेपाली, मराठी इत्यादि मे लेख लिख सकते है।


Website कैसे बनाए  

खुदका वेबसाइट बनाने केलिए 2 सबसे अच्छे platform है, एक है blogger.com  और दूसरा है wordpress.com

Blogger.com गूगल का है, इस्पे वेबसाइट बनाना एकदम फ्री है,लेकिन wordpress पे कुछ भी फ्री नहीं है हर स्टेज पे आपको पैसा देना पड़ेगा। 

अगर आपके पास पैसा है तो  आप wordpress पे अपना वेबसाइट बना  सकते  है,  ये आपके लिए अच्छा रहेगा। 

लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है आप सिर्फ खुद को आज़माना चाहते है तो blogger पे  अपना वेबसाइट बना सकते है। 

Blogger.com पे आप अपने gmail Id को डालके एकाउंट खोले, और इसके बाद  आपको एक वेबसाइट खोलने को काहा  जाएगा, आप अपने naam या फिर कुछ भी  नाम लिख  सकते है जैसा आप अपना वेबसाइट का नाम देना चाहते है। 

नाम रखने के बाद आपका वेबसाइट, आपके दिए हुए नाम और एक subdomain "blogspot.com" के साथ बन जाएगा, आप चाहो तो पैसे देके custom domain(.com . net . in etc) भी ले सकते है। 

Website को डिज़ाइन कैसे करें 

वेबसाइट बनजाने के बाद इसको अच्छा look देना बेहत जरुरी है और एक अच्छा  look देने केलिए आपको एक फ्री template डाउनलोड करना पड़ेगा, जहाँ से आप इसको डाउनलोड करेंगे वो websites है 





इन websites से आपको कॉपीराइट फ्री टेम्पलेट्स मिलेगा apko जो पसंद आये उसे डाउनलोड कर दीजियेगा। 

डाउनलोड करने के बाद आप अपने blogger प्रोफाइल मे जाइएगा वहां आपको backup and restore का option दिखेगा वहां अपने टेम्पलेट को अपलोड कर दीजियेगा। 

अपलोड करने के बाद theme section मे जाना होगा वहां आपको edit html मे क्लिक करके आप जैसा menu bar का names चाहते  है,  वो आप लिख के save करसकते  है।
 
सब कुछ होजाने  के बाद आप आर्टिकल या अनुच्छेद लिखेंगे और  किसी एक अच्छा topic या  उससे सम्बंधित topic लिखेंगे और थोड़ा ज्यादा paragraph मे heading के साथ लिखेंगे। 

Websites से पैसे कैसे कमाए 


जब आप 10 से ज्यादा आर्टिकल लिखेंगे तब वेबसाइट से पैसे कमाने केलिए आपको अपना sitemap गूगल search console मे सबमिट करना होगा। 

जैसे हमारा किसी एक  जगह का मैप होता है वैसे वेबसाइट का भी एक मैप होता है उसे sitemap कहते है। 

Sitemap सबमिट केलिए google search console का option आपको blogger के सेटिंग मे मिलजाएगा वहां क्लिक करने के बाद पहले अपना वेबसाइट का url देके सबमिट करना होगा जिसके बाद आपका ownership verify होजाएगा, ownership verify होने के बाद आप अपना साइट मैप देंगे, जब गूगल search console मे आपको sitemap देने केलिए कहा जाएगा तब आप simply अपना 
website name/sitemap.xml लिख के सबमिट कर दीजियेगा। 

Sitemap आप कोई article सबमिट करने पहले मतलब  शुरुआत मे भी दे सकते है। 

10 से ज्यादा article लिखने के बाद पैसे कमाने केलिए आपको google adsense पे signup करना होगा अपना site का url फिरसे वहा submit करना होगा,  इसके  बाद google आपके वेबसाइट को verify करेगा की आपका content ओरिजिनल है या किसीसे चुराया गया है, क्यूंकि दुसरो के वेबसाइट से या फिर किताबों से copy paste वाला content को google पसंद नहीं करता वो उल्टा वो वेबसाइट को ही ब्लॉक करदेता है, इसलिए आप  ऐसा गलती बिलकुल मत करियेगा, दुसरो का images को भी अपलोड करना मना है, कई ऐसे websites है जो copyright free images  देते है जैसे pixabay.com, आप वहां से ले सकत्ते है। 

Google हमेसा creativity को  पसंद करता है, इस्सलिये किसी से कुछ भी copy मत करियेगा सिर्फ अपने खुद के दिमाग से article लिखियेगा। 

अपने वेबसाइट पे about us, contact us, privacy policy, disclaimer का पेज होनी ही चाहिए, ये compolsary है, और इन pages को  बनाने केलिए blogger मे page का  option है, इन pages को या तो पूरा ऊपर या फिर पूरा नीचे  रखियेगा। 

इन सबके बाद   google adsense की तरफ से आपके website को एप्रूभल मिलजाएगी। 
एडसेंस approval पाने के बाद आपके वेबसाइट पर बिभिन्न कोम्पनिओ की बिज्ञापन दिखेगा उससे आपको पैसा मिलेगा और आपके website पे  जितने ज्यादा लोग visit करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसा कमाएंगे, CPC(cost per click) on advertisements ऐबों sponsorship से income अलग से होगा। 

Article लिखने केलिए अच्छे topics 

1. टेक्नोलॉजी 

2. एजुकेशन 

3. न्यूज़ ऐबों पॉलिटिक्स 

4. Story

5. रसोई 

6. हेल्थ टिप्स 

7. ट्राभेल 

8. मोटिवेशन 

9. बिज़नेस 

10. Review of films or Gadgets  इत्यादि 

About Post

इस पोस्ट मे हमने आपको बताया की कैसे आप अपने खुद का website बनाके पैसे कमा सकते है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो share करें, अगर कुछ सवाल करना चाहते है तो निचे कमेंट सक्शन मे पूछ सकते है। 
Previous
Next Post »