YouTube एक गूगल की कंपनी है जो के अब टेलीविज़न के बिकल्प बनचुका है, हर तरह के मनोरंजन और जरुरत मंद चीज़े यहाँ मिलजाती है, लेकिन येसब देने के साथ साथ यूट्यूब, वीडियो अपलोड करने वालो को भरपूर पैसे और सोहरत भी देता है, पर यूट्यूब पैसे देने केलिए कुछ शर्ते रखता है जिसको आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे और साथ मे ये भी जानेंगे के आप यूट्यूब मे कैसे और किश प्रकार के वीडियो अपलोड करेंगे जिससे आपको पैसे मिलपाएगा।
YouTube वीडियो रिकॉर्डिंग केलिए कौनसी चीज़ो की दरकार है
यूट्यूब वीडियो रिकॉर्डिंग केलिए आप को 2 चीज़ो की जरुरत होंगी वो है, एक कैमरा और एक माइक।
सबसे अच्छा कैमरा Cannon कंपनी का मिलता है और सबसे अच्छी और माइक है BOYA M1 lapel mic जिसको ज़्यदातर यूटूबर ब्यबहार करते है।
लेकिन मुश्किल ये है की ये दोनों चीज़े थोड़े मेहेंगे है, कैनन कैमरा का मूल्य 10 या 15 हज़ार से ऊपर है और बोया माइक का मूल्य 1000 रूपये है।
लेकिन आप अपने Android मोबाइल se भी एक अच्छा वीडियो बनसकते है जिसके लिए आपको अपने मोबाइल मे महजूद गूगल प्लेस्टोर मे जाना होगा वहां से एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, उस एप्लीकेशन का नाम है "AZ SCREEN RECORDER".
इस अप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल मे जो भी लिखेंगे या फिर करेंगे वो रेकर्ड हो जाएगा।
सिर्फ रिकॉर्डिंग ही नहीं इस अप्लीकेशन मे वीडियो एडिटिंग की पूरी सुबिधा है, मतलब आप यहाँ से आप अपने वीडियो को छोड़ा या बड़ा करसकते है, वीडियो के बिच से कुछ भाग काट सकते है, अन्य वीडियो के साथ जोड़ सकते है, वीडियो मे कुछ text add करसकते है, वीडियो रिकॉर्डिंग के वक़्त स्क्रीन मे जो चाहे लिख के अपने दर्सको को समझा सकते है।
इस अप्लीकेशन के माध्यम से रेकर्ड करते वक़्त आप अपने Earphone या फिर स्पीकर से अपना Voice दे सकते है।
YouTube केलिए वीडियो रिकॉर्डिंग कैसे करें
यूट्यूब वीडियो रिकॉर्डिंग वही जगह पे करें जहाँ ज्यादा Background Noise ना आता हो, क्यों की ये Viewers को बेहत irritate करती है।
फिर भी अगर थोड़ा थोड़ा गाडिओं की या फिर लोगों की आवाज़ पीछे से आरही है तो कोई प्रॉब्लम नहीं आप आपने इयरफोन के स्पीकर को एक Foam sheet के जरिए ढक दो, फिर रिकॉर्डिंग करो, 99% बैकग्राउंड नएज नहीं आएगा।
वीडियो रिकॉर्डिंग करते वक़्त थोड़ा loudly बोलियेगा क्यों की इसमें स्वर की मिठास आती है और viewers ko सुनने मे कोई दिक्कत नहीं होंगी और वो आपके बातो को सुनते सुनते वीडियो को पूरा देख लेगा, आपके वीडियो का watch time बढ़ेगा, अगर watch time बढेगा तो views भी बढेगा।
अगर views बढेगा तो subscriber भी बढेगा, अगर views, subscribers बढ़ेंगे तो आपके चैनल जल्दी monetise होजाएगा।
अपने यूट्यूब वीडियो के views, subscribers की संख्या, traffic source और वाकी वीडियो की management केलिए आप YouTube studio आप्लिकेशन को डाउनलोड करसकते है।
YouTube वीडियो बनाते वक़्त कीन किन चीज़ो की ध्यान रखनी होंगी
1.वीडियो बनाते वक़्त आप किसी दूसरे चैनल को गाली गलोच नहीं करसकते
2.आप किसी दूसरे धर्म के वारे मे अनाब सनाब नहीं बोलसक्ते
3.Abusive language नहीं बोलसक्ते
4.बिना human voice वाला वीडियो monetise नहीं होता
5. Text to speech voice वाला वीडियो भी monetise नहीं होगा
6.दुसरो के फोटो, वीडियो और म्यूजिक को आप अपने वीडियो पे नहीं dalsakte, अगर डालेंगे तो आपके चैनल पर copyright strike आजाएगा, और आपका वीडियो ब्लॉक होजाएगा, 3 बार copyright strike
आने के बाद चैनल ब्लॉक होजाती है, आप सिर्फ अपना खुदका कंटेंट इस्तेमाल करें, अगर आपको copyright free फोटो या फिर वीडियो चाहिए तो आप pixabay.com वेबसाइट से डाउनलोड करसकते है, ऐसे ही google images से डाउनलोड करके या फिर screenshot लेके वीडियो पे मत लाइएगा।
7. दूसरे चैनल के कमेंट section मे अपने वीडियो या फिर चैनल की लिंक मत डालिएगा क्यों की ये एक spam है।
YouTube कब पैसा देता है
Youtube आपको पैसा तब देगा जब आपके चैनल monetise होगा और आपका चैनल तभी monetise होगा जब आपके चैनल पर 1 साल के अंदर 4000 घंटे watch time और 1000 subscribers होंगे।
जब ये watch time, subscribers होजाएगा तो google adsense पे monetisation केलिए apply कर दिजिएगा।
जब आपका चैनल monetise होजाएगा तो आपके चैनल पर बिभिन्न कोम्पनिओ की प्रोडक्ट्स की बिज्ञापन आएगी उसके बाद watch time और बिज्ञापन के हिसाब से youtube आपको पैसा देगा वो भी सीधा आपके बैंक account मे।
सिर्फ इतना नहीं कई कम्पनिआ आपको उनके प्रोडक्ट के बारे मे अपने चैनल मे बोलने केलिए sponsorship देंगे वो भी advance payment के साथ।
YouTube वीडियो केलिए अच्छे टॉपिक्स
1. Comedy
2. टेक्नोलॉजी
3. न्यूज़ and पॉलिटिक्स
4. Education
5. कार्टून वीडियो
6. Story
7. रसोई
8. Blogs
9. Health and Tips
10. Travel and Tourism
11. Film review and reaction video
12. Gadgets review
13. मोटिवेशनल वीडियो
14. Singing
15. Documentary video इत्यादि
YouTube से जल्दी पैसे कैसे कमाए
1. यूटूब से जल्दी पैसे कमाने केलिए आपको ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपलोड करना होगा
2. Facebook, twitter, instagram मे ज्यादा se ज्यादा दोस्त बनाना होगा और अपने वीडियो के लिंक को उनके साथ share करना होगा
3. अपने viewers से बार बार आपके वीडियो को like,share और subscribe करने कलिये अनुरोध करना होगा
4. फेसबुक मे एक official पेज बनाना होगा, दोस्तों को और दर्सको को उस पेज को like करने केलिए अनुरोध करना होगा
5. Quora पे एक account खोल के वहां प्रोफाइल मे अपने youtube channel का link डालना होगा,
Quora पे थोड़ा बेहत answer देना होगा और answer देते वक़्त वहाँ अपने चैनल को visit करने केलिए लोगों से अनुरोध कर दिजिएगा।
6. वीडियो के अंदर आपका वीडियो की क्वालिटी, साउंड क्वालिटी, कंटेंट क्वालिटी अच्छी रखनी होंगी।
About Post
इस पोस्ट me हमने आपको बताया
की आप YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है।
आप अगर यूट्यूब से पैसे कामना चाहते है तो अपने ईमेल id के माध्यम से account खोले और वीडियो बनाके अपलोड करें, अगर कोई दिक्कत हुई तो आप हमें contact करसकते है, ऊपर दिए गए contact us पेज मे हमारा email-id है, आप हमें email करसकते है।
उम्मीद है आपको हमारा ये Article अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा तो इस पोस्ट को share करें और हमारे अगले पोस्ट के सुचना पाने केलिए subscribe करें।
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित मन मे कोई सवाल है तो आप हमें निचे comment Section मे पूछ सकते है।